फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर आलू मण्डी में गुरुवार को धूप निकलते ही आलू की आमद बढ़ गयी। लगभग 150 मोटर आलू की आमद रही। 50 रुपये कुंटल भाव उछाल आया। आलू का भाव 601 रुपये से 851 रुपये कुंटल रहा। बाहर की मंडियों में आलू की मांग के चलते 50 रुपये कुंटल उछाल रहा। कोल्ड स्टोरेज में आलू भरने के कारण बिकवाली अच्छी रही। आलू आढ़ती अरविन्द राजपूत ने बताया कि जनपद के अधिकांश कोल्ड स्टोरेजों में आलू भण्डारण शुरु हो गया है। जिस कारण व्यापारी एवं दुकानदार एवं आलू आढ़ती व किसान भी अपना आलू कोल्ड स्टोरेजों में रख रहे है। इन्हीं दिनों में आलू की आमद ज्यादा होती है और भाव भी अच्छा मिलता है। मौसम साफ रहा तो आलू के भाव में 50 से लेकर 200 रुपये कुंटल तक की उछाल आने की संभावना है। छट्टा नम्बर एक का आलू की मांग बाहर की मंडियों में है। जिसे व्यापारी खरीदकर बाहर की मंडियों में बेंच रहे है। फुटकर रेट बाहर की मंडिया में 10 से 15 रुपये प्रतिकिलों तक है। जबकि जनपद में आलू का भाव 7 रुपये से लेक 10 रुपये किलों फुटकर में है।