नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम समाज व पैतृक जमीन पर दबंग दबंग कर रहे हैं। पीडि़त व ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के तथा विकास खंड क्षेत्र मोहम्मदाबाद के गांव नादी वीरपुर निवासी अरशद अली पुत्र सरवर अली ने कई ग्रामीणों के साथ थाने जाकर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव के पास ही उनके पैतृक तथा कुछ ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 6638, रकवा 0.550 हेक्टर है। जिस पर गांव के ही दबंग लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब पीडि़त ने कई ग्रामीणों के साथ जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया, तो उक्त दबंग मारपीट पर उतारू हो गए। पीडि़त कई बार क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो से इसकी पैमाइश भी करा चुका है। पीडि़त ने गांव के ही दबंग आरोपी नहर खान, जहर खान, शान मोहम्मद, पप्पू, अख्तर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़त को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।