फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार अमन उर्फ प्रदीप दिवाकर उम्र 19 वर्ष पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम मरथरा थाना कलान शाहजहांपुर
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर कला में वी0के0 तिवारी के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। साथ में छोटा भाई शिवा भी रहता था।
मृतक अमन का एसएसबी में नम्बर आ गया था। 25 फरवरी को उसको जाना था। गुरूवार को दोपहर 1 बजे शिवा कोचिंग पढक़र रूम पर आया, तो अमन अंगौछे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शिवा ने मुकेश को सूचना दी। मुकेश ने बताया कि गांव की एक लडक़ी से अमन बात करता था। पिछले महीने अमन गांव में आया था। तब लडक़ी के चाचा ने तमंचा दिखाकर धमकाया था। आरोप है कि इसी वजह से शायद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। मृतक की मां रतना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।