- केंद्र सरकार ने कक्षा 1 में एडमिशन के लिए फिक्स की उम्र।
- अब 6 वर्ष और उससे अधिक के छात्र ले पाएंगे दाखिला।
- सरकार ने जारी किए निर्देश।
समृद्धि न्यूज। देशभर में कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 6 वर्ष कर दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह निर्देश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले छात्रों की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए। आपको जानकारी दें कि अभी पहली कक्षा में एडमिशन के लिए सभी राज्यों में उम्र सीमा एक समान नहीं है। लेकिन सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार अब सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कक्षा 1 में एडमिशन की उम्र 6 वर्ष कर दी गई है।
एनईपी 2020 यानी न्यू एजुकेशन पॉलिसी में 5+3+3+4 स्कूल सिस्टम की परिकल्पना की गई है। इस पॉलिसी में कहा गया है कि पहले स्टेज में उन छात्रों को रखा गया है कि जिनकी उम्र 3 वर्ष से 8 वर्ष है। दूसरे स्टेज में 8 वर्ष से 11 वर्ष तक के छात्रों को रखा गया है जो तीसरी से पांचवी कक्षा तक के लिए है। वहीं तीसरे स्टेज में 11 वर्ष से 14 वर्ष के छात्रों को रखा गया है यानी कक्षा 6 से 8 तक के छात्र। चौथे स्टेज में 14 वर्ष से 18 वर्ष के छात्रों को रखा गया है जिसमें 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट हैं।