फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सभी छात्र-छात्रायें बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र को भलीभांति पढ़ें। उसके बाद ही अंकों के हिसाब से समुचित उत्तर दें। अनर्गल न लिखें, इससे समय की बरबादी होती है। छात्र-छात्रायें टॉपिक का विशेष ध्यान रखें। प्रश्नों को अच्छी तरह से समझ लें। उसके बाद ही उत्तर पुस्तिका में हल करें। सभी प्रश्नों को पढ़-पढक़र हल करते समय प्रश्न संबंधित हेडिंगों का भी जरुर ध्यान रखे। आर.पी. इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रसायन विज्ञान प्रवक्ता कैप्टन बलविन्दर सिंह ने बताया कि पहली बार ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। सभी छात्र-छात्राओं को इन्हें भी हल करना है। छात्र-छात्रायें विगत चार वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन करें। इंटर की परीक्षा में उन्हीं पर आधारित प्रश्न पत्र आता है, क्योंकि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भी वही टॉपिक रिपीट हो रहे हैं। रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र हल करते समय आवश्यकतानुसार रसायनिक समीकरण लिखें। छात्र-छात्रायें ऐसे प्रश्न जिनके उत्तर अच्छी तरह से याद हैं उन्हें वरीयताक्रम में पहले हल करें।
शेष प्रश्नों का उत्तर टॉपिक के अनुसार सोच समझकर लिखें। परीक्षार्थी पाठयक्रम में विलयन, पी ब्लाक के तत्व, उप सह संयोजन, यौगिक, ऐल्डिहाइड, कीटोन, कार्वोक्सिलिक अम्ल, जैव अणु, रसायन बलगतिकी आदि का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय में पाठयक्रम का विधिवत अध्ययन करे हुए प्रश्नों को हल करें। विद्यार्थी प्रश्न हल करते समय शब्दावली का विशेष ध्यान रखें।किसी भी प्रश्न को छोड़ें न। प्रश्न छूट जाने से अंक कम मिलते हैं। इसीलिए सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है। रसायन पदार्थ एवं प्रकृति व्यवहार, जैव जगत, विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव आदि प्रश्नों को परीक्षा में हल करें। साथ ही हमारा पर्यावरण प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंध को भी ध्यान से पढ़ें।