नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जेएस इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी के अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर बुद्धि विद्या ज्ञान वाणी की देवी मां सरस्वती का पूजन किया।
कस्बा स्थित जेएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू ने वसंत पंचमी के अवसर पर परीक्षा के नजदीक आने पर छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हवन पूजन किया।
प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं के साथ वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू, लिपिक व अध्यापक मेघनाथ, परमनाथ, सुशील कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।