नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मानसिक संतुलन ठीक ना होने की वजह से ससुरालीजनों ने 5 वर्षों से महिला को छोड़ रखा था। मायके में मानसिक संतुलन की वजह से उसने घर के बरामदे में लगाई फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा नवाबगंज के चिकन वाली गली निवासी राजीव कुमार पुत्र बहादुर लाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सगी बहन शीला देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार जिसका मानसिक संतुलन खराब हो गया था। तब से उसके पति ने धर्मेंद्र ने उसको छोड़ दिया था और वह करीब पांच वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। आज उसने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई राजीव ने बताया कि जब उसकी पत्नी छत पर कपड़े सूखने के लिए चढक़र गई, तो उसने देखा कि बरामदे में वह लटकी हुई थी। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। तब पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को मृतका की मौत की तहरीर दी।खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर थाना पुलिस नहीं गई थी।