कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज कस्वा चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मय हमराह कास्टेबल राज कुमार कास्टेबल बिनीत कुमार कास्टेबल सचिन कुमार को साथ लेकर क्षेत्र संदिग्ध वहान चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर हम पुलिस वालो ने एक वारगी दबिश देकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दौडकर चिलांका आरा मशीन के पीछे खेतो से चार जुआरियो को जुआँ खेलते पकड लिया पकडे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू पुत्र जाकिर निवासीगण सभी चिलाॅका थाना कायमगंज बताया जिसकी जामा तलाशी से पेन्ट की दाहिनी जेब से –250 रुपये बरामद हुए दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पवन पुत्र सुरेन्द बताया जिसकी जामा तलाशी के दौरान पहने पेन्ट की वायी जेव से –310– रूपये बरामद हुए तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम सीबू पुत्र सफीक बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ मे लिए –230 – रुपये बरामद हुए – चौथे व्यक्ति ने अपना नाम आतिफ बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे पकडे हुए –230 – रुपये बरामद हुए जमीन पर पडे फड पर –810, रू० नगद –52 . पत्ते माल भाड के साथ वरामद हुए पकडे गये व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहव हम लोग ताश के पत्ते की वाजी लगाकर रू० की हारजीत का जुआ खेल रहे थे कि आप लोगों ने पकड लिया पुलिस ने चारो जुआरियो का धारा –13 – जी एक्ट मे मामला दर्ज किया