फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राइवेट बैंक एचडीबी मैनेजर सहित 6 कर्मचारियों पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।कोतवली फतेहगढ़ के लोको रोड निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र इन्दल ने अधिवक्ता के माध्यम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका दायर की। जिसमें बताया कि मैं संविलयन विद्यालय लबेडा राजेपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हूं। मैने अपने परिवार में शादी के लिए एचडीबी बैंक मार्च 2019 में 5 लाख 10 हजार का लोन लिया था। मैने लगभग 11 किस्त अपने सर्विस पासबुक ग्रामीण बैंक कटवाना शुरू कर दिया था। इसी बीच एजेंट विशाल की जगह पर चार अज्ञात कार्यकर्ता 9 सितम्बर 2022 मेरे घर आये और गली देने लगे। विरोध करने पर बताया कि तुमने बैंक से पैसा लिया है, क्यों नही दे रहा है। मैं ने कहा कि जब लोन करवाया था आपके एजेंट ने 8 प्रतिशत ब्याज बताया था। उक्त लोग बोले मैं यही करता हू की 8 प्रतिशत बता कर 17 प्रतिशत लेता हू और मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि चाहे किडनी बेच या खुद बिक मुझे पैसा चाहिए। आरोपीगण मुझे आत्महत्या के लिए उकसाते है। कहते है कि आत्महत्या कर ले तेरा पैसा माफ हो जाएगा। उक्त मामले में न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।