निरन्तर अभ्यास से औसत छात्र भी अच्छे अंक ला सकते हैं: हिमांशु शुक्ला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विज्ञान का प्रश्नपत्र लिखित 70 अंक का होता है। जिसमें 20 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न आते हैं व 50 अंक के विवरणात्मक प्रश्न आते हैं। विज्ञान में पदार्थ, प्रकृति एवं व्यवहार, अम्ल क्षार व लवण, धातुएं व अधातुएँ, कार्बनिक रसायन, जैव जगत, प्रजनन, आनुवंशिकता, प्रकाश का अपवर्तन व परावर्तन, विद्युत धारा का चुम्बकीय व ऊष्मीय प्रभाव, प्राकृतिक संसाधन के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आते हैं। सभी छात्र पहले प्रश्न पत्र को अच्छे ढंग से पढ़ें और उसके बाद ही हल करना शुरु करें। जिन प्रश्नों के उत्तर छात्रों को ढंग से मालूम हैं, उन प्रश्नों के उत्तर पहले लिखें।

कन्हैया लाल रामशरण रस्तोगी इंटर कालेज के विज्ञान शिक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रासायनिक पदार्थ, पकृति एवं व्यवहार एवं रासायनिक अभिक्रियायें व अम्ल क्षार तथा लवण के अलावा धातु एवं अधातु कार्बनिक यौगिक, जैव जगत, जैव प्रक्रम, प्रजनन, अनुवांशिकता, अपवर्तन, विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव, विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन आदि पाठों से प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आते हैं। दो खंडों, खण्ड-अ और खण्ड-ब में सभी प्रश्न विभाजित होते हैं। हाईस्कूल के विद्यार्थी बहुविकल्पीय प्रश्न को ओ0एम0आर0 सीट पर नीले या काले पेन से गोलों को पूर्ण रुप से भरें, क्योंकि ऑब्जेक्टिव में पूर्ण अंक मिलते हैं। खण्ड-ब में सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं। रसायन में अम्ल, क्षार तथा लवण में पीएच, हाइड्रोजन आयनों के आधार पर अम्ल, क्षार तथा लवण की परिभाषायें, उनके सामान्य गुण धर्म, उदाहरण तथा उपयोग, पीएच पैमाना की अवधारणा, दैनिक जीवन में पीएच का महत्व, सोडियम हाइड्राऑक्साइड, विरंजक चूर्ण, बेकिंग सोडा, धावन सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण की विधि व उपयोग, एसिटिक अम्ल व एथिल एल्कोहल के निर्माण की विधियाँ व गुणधर्म महत्वपूर्ण टॉपिक हैं। साइंस के पेपर में डायग्राम यानी चित्रों का विशेष महत्व है। परीक्षा के दौरान भी डायग्राम से संबंधित प्रश्न जरूर पूछा जाता है। छात्रों आखिरी तीन दिनों में इसकी प्रैक्टिस भी कर लें। यदि आप बार-बार डायग्राम बनाते हैं तो आपको अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी और इसका प्रभाव एग्जाम के दौरान भी दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *