फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस बार बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के लिए क्यूआर कोड लगे परिचय पत्र इसलिए जारी किये गये है, ताकि कोई अयोग्य शिक्षक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशो के अनुसार बोर्ड परीक्षा जैसे अतिमहत्व पूर्ण कार्य में शैक्षिक एवं नियुक्ति सम्बन्धी मानव पूरे करने वाले शिक्षकों को ही कक्ष निरीक्षक के लिए तैनात किया जाना है। एसी स्थिति में अस्थायी तथा शिक्षक-अभिभावक संघ पीटीए द्वारा मानदेय पर कार्यरत शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा पाना सम्भव नहीं हो सकेगा। क्यूआर कोड लगे परिचय पत्र इस बार यूपी बोर्ड द्वारा जारी करने की दूसरी बजह यह है कि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किये जाने पर यदि अधिकारियों को कोई शिक्षक संदिग्ध नजर आता है तो उसकी पूरी जानकारी परिचय पत्र में लगे क्यूआर कोड के माध्यम से एक झटके में हासिल की जा सकें।