भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव व प्रधान, कैसे बदलेगी गांवों की सूरत

घटिया नाली निर्माण पर बोले सचिव मैं यहां का सचिव हूँ जो चाहे वह करुंगा
ग्रामीणों में आक्रोश, नाली निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही की उठायी मांग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
ग्रामीण क्षेत्रों का चंहुमुखी विकास हो सके इसके लिए सरकार ग्राम विकास निधि के जरिए लाखों रुपए उपलब्ध कराकर ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदलने का प्रयास कर रही है। अफसोस तमाम कोशिशें के बावजूद भी जनप्रतिनिधि बदलाव नहीं ला पा रहे हैं और आज भी भ्रष्टाचार को अंजाम देकर लाखों रुपए की कमाई को अंजाम दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी में देखने को मिला। जहां ग्राम प्रधान पर्वत सिंह द्वारा जयपाल के घर के पास लगभग 400 मीटर पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। बताया गया है ग्राम प्रधान पर्वत सिंह द्वारा अमानक निर्माणाधीन नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो निहायत ही घटिया है।

ग्रामीणों ने बताया पिछले कई दिनों से इस पक्की नाली बनाने का कार्य जारी है। ग्रामीणों ने जब सचिव जीशान से कहा तो सचिव जीशान ने कहा कि मैं यहां का सचिव हूँ जैसा चाहूँगा वैसा करूंगा। तुम्हें जहां कहीं भी शिकायत करनी है करो मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा। ग्रामीणों का यह भी कहना था घटिया निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियो से शिकायत की गई। अफसोस नाली निर्माण के नाम पर जारी भ्रष्टाचार पर ध्यान नहीं दिया गया। परिणामस्वरुप घटिया नाली का निर्माण होने के बाद नाली का अस्तित्व क्या होगा कहना मुश्किल होगा या फिर आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल ग्राम प्रधान पर्वत सिंह द्वारा सचिव जीशान की मिलीभगत से भ्रष्टाचार के जरिए घटिया नाली का निर्माण कार्य जारी है। देखना है प्रशासन घटिया नाली के निर्माण पर कब तक कार्यवाही होगी। इसका ग्रामीणों को बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *