कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बच्चे को जन्म देने के करीब दो घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गयी। प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें सीएचसी ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड निवासी शिवानी यादव उम्र 26 वर्षीय पत्नी योगेन्द्र यादव जो की गर्भवती थी। परिजन उसे नगर के प्राइवेट कल्पना हॉस्पिटल में लेकर पहुँचे। जहाँ प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगडऩे पर परिजन नगर के सीएचसी में लेकर आये। जहाँ डाक्टर अमरेश कुमार ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने कल्पना हॉस्पीटल के स्टाप पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि महिला चिकित्सक ने ठीक प्रकार से डिलेवरी नहीं की। जिसके चलते प्रसूता की हालत बिगड़ गयी और उसकी कुछ समय बाद मौत हो गयी। परिजनों ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। घटना की सूचना पातेे ही कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी कांस्टेबिल विनीत कुमार के साथ सीएचसी में पहुँचकर जॉच पड़ताल की।