नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। घर से नवाबगंज बाजार करने आ रहे युवक को रास्ते में रोककर पड़ोसी गांव के युवकों ने मारपीट कर गले से सोने की चेन तोड़ ली। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर निवासी अनमोल पुत्र हरिश्चंद्र ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया वह अपनी बाइक से नवाबगंज कस्बे में बाजार करने आ रहा था, तभी पड़ोस के गांव सलेमपुर के निवासी रवि पुत्र पेशकार तथा एक व्यक्ति अज्ञात ने रास्ते में रोककर पूछा कि तूने मेरी पत्नी को गाली-गलौज किया है। जब पीडि़त ने कहा कि मैं कोई गाली-गलौज नहीं किया, लेकिन वह लोग इतने से भी नहीं माने और पीडि़त के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया, तो उक्त दबंग आरोपी मारपीट करने लगे। वह किसी तरह छुड़ाकर भाग गया। इस बीच उन्होंने भागकर गर्दन पकड़ ली और गर्दन में पड़ी सोने की चेन को तोड़ लिया। जब पीडि़त चिल्लाया, तो मौके पर लोग एकत्र हो गए , तभी आरोपी मौके से भाग गए। यह जानकारी पीडि़त ने अपने पिता हरिश्चंद्र को दी। तब पिता अपने पुत्र को थाने लेकर आया और थाना पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध नामदर्ज तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने युवक को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।