मध्य प्रदेश से किशोरी बरामद, पुलिस हिरासत में युवक

संकिसा। मेरापुर पुलिस ने मध्यप्रदेश से किशोरी को बरामद कर लिया।पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मध्यप्रदेश के जिला मुरैना से किशोरी को बरामद कर थाने ले आई।
चर्चा है कि पुलिस ने किशोरी के साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।लेकिन पुलिस युवक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडित मां ने 4 फरवरी 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें कहा गया था कि 3 फरवरी की सुबह 9 बजे मेरी 15 वर्षिय पुत्री घर से स्कूटी पर सवार होकर पडोसी गांव पुनपालपुर स्थित डेरी से दूध लेने गई थी। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी।उसका मोबाइल फोन बंद है तथा स्कूटी भी लापता है।
मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी को मध्यप्रदेश के जिला मुरैना से बरामद किया गया है।किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *