कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली कायमगंज कुँआखेड़ा चौकी इन्चार्ज विश्वनाथ आर्य मय हमराह कांस्टेविल लवकेश यादव को साथ लेकर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कुँआखेड़ा तिराहे पर कर रहे थे, तभी मुखविर की सूचना पर हम पुलिस वालों ने एक बारगी दविश देकर एक व्यक्ति को झोपड़ी के निकट रोड किनारे तालाब के पास से पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई, तो पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम आनन्द राजपूत पुत्र सत्यपाल राजपूत निवासी गन्धिया थाना कायमगंज बताया। जामा तलाशी के दौरान पहने हुए पेन्ट में घुरसा हुआ एक अवैध नाजायज 315 बोर तमन्चा तथा बायी जेब से दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 4७25 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।