पूरे दिन चला आरटीओ को बधाई देने का सिलसिला

गोवा में आरटीओ की गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत पर चंहुओर हर्ष।
अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। बीती 10 फरवरी से 13 फरवरी तक गोवा में आयोजित हुई नेशनल मास्टर्स गेम शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर अयोध्या का नाम रोशन करने वाली संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह को अब बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के समापन के बाद से शुरू हुआ सम्मान का यह सिलसिला गुरुवार को पूरे दिन चला जिसकी शुरुआत प्रभु श्री रामलला के दरबार से और समापन प्रदेश के खाद एवं रसद मंत्री द्वारा बधाई देने के साथ हुई। सम्मान से अभिभूत संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरी तरह से भगवान श्रीराम तथा माता सीता के साथ उनके माता पिता के आशीर्वाद और उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। गोवा में गोल्ड और सिल्वर मेडल की दोहरी जीत की सूचना मिलने के बाद जिले में सुश्री सिंह को सुबह से ही बधाई देने वालों की शुभकामनाएं मिलने लगी।

जिले में एक वीवीआईपी के प्रोटोकॉल में भगवान श्री रामलला के दरबार में पहुंचने पर वहां के साधु,संतों व अन्य लोगों ने इस सम्मान के लिए सुश्री सिंह को बधाई दी जबकि कार्यालय पहुंचने पर विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुश्री सिंह से मिल कर उन्हें अपनी शुभकामना और बधाई दी।इस बीच जिले में पहुंचे प्रदेश के खाद एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा ने भी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री सिंह को उनकी इस सराहनीय उपलब्धि पर उन्हें अपनी शुभकामना दी।लगातार मिल रहे इस सम्मान से गदगद सुश्री सिंह ने इसके लिए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *