नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद अधिकारीविहीन ब्लॉक होने से विकास कार्यों पर ग्रहण सा लग गया है। कार्यालय में कर्मचारी भी नहीं आते है।
जब से विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह का शासनादेश के अनुसार स्थानांतरण हुआ है, तब से विकासखंड कार्यालय पर कोई भी अधिकारी तैनात ना होने की वजह से ग्राम क्षेत्र के सारे विकास कार्य ठप हो गए हैं। जब कार्यालय पर कोई अधिकारी ही तैनात नहीं है तो फिर कर्मचारी भी अपने विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। कर्मचारी ना के बराबर कार्यालय में आते हैं। अगर आते भी है तो चले जाते हैं। जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। कई ग्राम प्रधानों ने बताया कि विकास खंड अधिकारी के तैनाती न होने से मनरेगा सहित कई योजनाओं पर अधिकारियों के हस्ताक्षर आदि नहीं हो पा रहे हैं, जिससे विकास कार्य नहीं हो पा रहे है, कार्य ठप पड़े है। वही ग्राम सचिव भी अपने विकास कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं और ना ही कार्यालय पर आते हैं। ऐसे में विकास कार्य कैसे आगे बढ़े।