वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने बिखेरी अपनी चमक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चक्का फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, म्यूजिकल चेयर, भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। डिसकस थ्रो बालिका वर्ग में सपना प्रथम, निकेता द्वितीय, संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में चरन सिंह प्रथम, शैलेश द्वितीय, शरद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में सपना प्रथम, सोनी द्वितीय, नेहा तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक बालक वर्ग में सचिन शर्मा प्रथम, अखिलेश द्वितीय, शरद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद बालिका वर्ग में सपना प्रथम, सोनी द्वितीय, नीलू तृतीय तथा लंबी कूद बालक वर्ग में विकास यादव प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, अतुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन बालक वर्ग ६१ किलो भार वर्ग में नितिन प्रथम, 67 किलो भार वर्ग में विकास प्रथम, 64 किलो भार वर्ग में जूली प्रथम, 59 किलो भार वर्ग में नेहा प्रथम, 49 किलो भार वर्ग में संजना प्रथम, गोल्डी द्वितीय, 45 किलो भार वर्ग में शिवानी प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में पारुल प्रथम, वंशिका सैनी द्वितीय, सुजाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल विभाग के प्रमुख विपिन सिंह ने वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने सभी विजेताओं को पदक प्रदान किए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे इसी तरह अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते हुए सफल होकर महाविद्यालय और देश का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर राम कुमार अग्रवाल, संजय चतुर्वेदी, नरेंद्र मिश्रा, डॉ0 आशीष तिवारी, डॉ0 मनीषा सक्सेना, ब्रजेश वर्मा, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, डॉ0 आरती दुबे, रितिक गुप्ता, दिनेश चंद्र, अभिषेक चतुर्वेदी, संजीव शुक्ला, अरविंद कुमार, सत्य नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *