फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पैसे डबल करने के नाम पर ठगी कर लेने का मुकदमा महिला ने फतेहगढ़ कोतवाली में कम्पनी के एजेंट के नाम दर्ज कराया। दी गई तहरीर में पीडि़ता रेनू गहरवार पत्नी विक्रम सिंह निवासी अपर दुर्गा कालोनी ने दर्शाया कि 30 नवम्बर 2018 को एक कम्पनी के नाम पर 1 लाख 24200 रुपये आईडीबीआई बैंक में पीडि़ता के बजत खाते से एजेंट सोनवीर के माध्यम से इसलिए जमा कराये थे कि सोनवीर ने रकम दोगूनी करने की बात कही थी। उसने कहा था कि रकम एक वर्ष में दोगूनी हो जायेगी और चेकों द्वारा पैसा प्राप्त होगा, लेकिन अभी तक न ही कोई चेक प्राप्त हुई और न ही पैसा दोगूना होने का संदेश मिला। लगातार पीडि़ता सोनवीर से सम्पर्क करती तो वह टालमटोल करता रहा। कम्पनी एजेंट सोनवीर पुत्र मीर सिंह निवासी बुलंदशहर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी।