कम्पिल नगर इकाई के पांचवी बार अध्यक्ष बने राजभूषण सिंह

प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन का हुआ चुनाव
कम्पिल, समृद्धि न्यूज।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा की अध्यक्षता में कंपिल नगर इकाई के कलमकारों की बैठक शकुंतला देवी अतिथि गृह के सभागार में आयोजित हुई। कंपिल इकाई से विचार-विमर्श के उपरांत प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। 5वीं बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजभूषण सिंह (मोनू) व प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा को समाजसेवी पुखराज डागा ने पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले चंद्रप्रकाश शकुंतला देवी अतिथि भवन में रविवार दोपहर पत्रकारों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा पहुंचे। पत्रकारों ने प्रदेश प्रभारी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कलमकारों से वार्ता के पश्चात प्रदेश प्रभारी ने सर्व सम्मति 5वीं बार राज भूषण सिंह (मोनू) को नगर अध्यक्ष, अकरम खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, अमन कुमार को महामंत्री, ओम शक्ति सैनी को मीडिया प्रभारी, महेश चंद्र शाक्य को कोषाध्यक्ष, रजनीकांत को संगठन मंत्री, संदीप राणा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रभारी व संगठन के निशांत गुप्ता के द्वारा माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी के द्वारा अपने संगठन के पदों पर कर्तव्य व निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *