राजेश ने पहुंचकर भाई अमित कुमार के रुप में की मृतक की शिनाख्त
बोले शराब पीने का आदी था मृतक, पुलिस ने शव का भरा पंचनामा
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में शराबी युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला धनी निवासी अमित कुमार शाक्य उम्र 24 वर्षीय पुत्र रामनरेश शाक्य को कायमगंज थाना क्षेत्र के मझली मन्डी स्थित देशी शराब के ठेके के पास मृत अवस्था में पड़ा देखा गया। जिससे वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कायमगंज के मोहल्ला प्रेम नगर में रह रहे मृतक के भाई राजेश ने पहुंचकर उसकी शिनाख्त अपने भाई के रुप में की। राजेश ने बताया कि अमित कुमार शराब पीने का आदी था। बीते वर्षों हमने उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था। उसके बाद जब उसको घर लेकर आये। कुछ दिन बाद वह पुन: शराब पीने लगा। घर से पैसे न मिलने पर वह परिजनों के साथ मारपीट कर हंगामा करता।
मां चमेली देवी के पैर में ईंट मार दी थी। जिससे उनका पैर टूट गया था। सूचना मिलते ही मन्डी चौकी इन्चार्ज ने मौके पर पहुँचकर जॉच पड़ताल कर मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया। राजेश ने बताया कि हम आठ भाई व एक बहन हैं। जिसमें प्रेमपाल, नेमपाल, कुंवरपाल, राजेश कुमार, ग्रीश चन्द्र, प्रकाश, दलवीर तथा मृतक अमित कुमार व बहन गुड्डो है। जिसमें सन 1999 में भाई कुंवरपाल की मौत हो चुकी है। इसके बाद नेम सिंह, चन्द्र प्रकाश तथा आज अमित की मौत हो गयी।