पुलिस ने गेट तुड़वाकर शव को फांसी से उतारा, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे का कुंडा तोडक़र मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी गोविन्द्र राठौर उम्र 35 वर्षीय पुत्र राधेश्याम ने सदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में निवाड़ से पंखे के कुन्डे में फॉसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कुआँखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व नाथ आर्य, कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल सुशील कुमार, कांस्टेबिल चन्द्र प्रताप ने मौके पर पहुँचकर गेट की कुंडी तुड़वाकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारवाया।
वहीं फॉरेंसिक टीम प्रभारी गन्दर्भ सिंह, कांस्टेबिल सचिन चाहर ने साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की माँ मार्गश्री ने बताया की मैंने अपनी भनैज सोनी पुत्री विशुन दयाल निवासी खुडऩा थाना शमसाबाद के साथ लगभग 10 वर्ष पूर्व विवाह किया था। जिससे एक पुत्र पैदा हुआ और वह अपने मायके चली गई। लगभग 4 वर्ष पूर्व हम सोनी को बुलाने गये, तो उसने हमारे साथ आने से मना कर दिया। जब हमने ज्यादा कहा, तभी सोनी के परिजनों ने हमारे साथ मारपीट की और अपने घर से निकाल दिया। हमें आशंका है कि बीते दिन हमारा बेटा गोविन्द अपनी पत्नी सोनी व बच्चे को बुलाने ससुराल गया था। जहाँ पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया। इसी बात पर ससुरालियों से विवाद हुआ और जिससे क्षुब्ध होकर मेरे पुत्र ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेरे पुत्र की मौत के जिम्मेदार ससुरालीजन हैं। मृतक गोविन्द साइकिल मरम्मत का कार्य करता था।