*कुत्तो ने बनाया निवाला, गौ रक्षा संगठन ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
*बीडीओ व पुलिस ने पहुंचकर शवों का कराया दफन
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर के पास गुमटी नंबर 138-सी क्रॉसिंग फाटक के पास शनिवार सुबह फर्रुखाबाद-टू-कानपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में 4 गोवंश आ गये। जिससे उनकी मौत हो गई। जिसमें 3 गाय, एक बछड़ा शामिल था। घटना की सूचना ग्राम प्रधान बबलू को दी गई। प्रधान ने थाने व बीडीओ को सूचना दी। मौके पर बीडीओ व पुलिस ने पहुंचकर जेसीबी मंगवाकर गड्ढा खुदवाकर गांव वालों की मदद से मृत गायों के शवों को दफन कराया।
मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय गौ रक्षक महासंघ कानपुर मण्डल के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार व महंत हरिगिरी नागा बाबा जिलाध्यक्ष गौ रक्षा ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गौवंशों को सुरक्षित करने के लिए गौशालाएं बनवा रखी है, लेकिन प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है। जिससे फिर से ऐसी घटना घटित हुई है। बेरिकेडिंग नहीं करायी गई। अब तक लगभग 200 गाय ट्रेन की चपेट में आ चुकी है।