कंपिल, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात घर में आग लग गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्वजनों व मवेशियों को घर से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
क्षेत्र के गांव पुन्थर देहामाफी के मजरा सींगनपुर निवासी पूरन के घर सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। घटना के समय पूरन फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। पूरन की पत्नी व पुत्रवधू नन्ही अन्य स्वजनों के साथ घर के अंदर सो रहे थे। कुछ ही समय में आग विकराल हो गयी। आग की लपटें चारपाई तक पहुंचने पर स्वजनों में चीखपुकार मच गयी। स्वजनों की चीखपुकार सुन ग्रामीण जाग गए। ग्रामीणों ने आनन -फानन में स्वजनों व मवेशियों को घर से बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने पम्पसेट, मिट्टी पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान, नगदी, जेवर अनाज सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। पीडि़त के अनुसार आग से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। हल्का लेखपाल सुधांशु ने जांच पड़ताल कर क्षति का आंकलन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच पड़ताल की।