वोटरशिप को लेकर वोटर्स पार्टी ने मुख्यालय पर दिया धरना.

*सरकार की शुद्धि-बुद्धि के लिए किया यज्ञ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
वोटरशिप को लेकर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने मुख्यालय पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर धरना दिया। शनिवार को वोटर्स पार्टी ने मुख्यालय पहुंचकर वैद्य वीरेंद्र कुमार आर्य की अगुवाई में धरना दिया। इससे पूर्व हवन यज्ञ अधिकारियों बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। वैद्य वीरेंद्र ने कहा कि जब तक वोटरशिप नहीं तब तक विद्युत बिल नहीं। विद्युत विभाग के अधिकारियों पर बिलों में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सादिक अली मसीह ने कहा कि देश में सभी समस्याओं की जड़ राजव्यवस्था का बिगड़ा स्वरूप है। वर्तमान राजव्यवस्था 19वीं शताब्दी के बाद अप्रासंगिक हो चुकी है। अब तक जिन नियम कानूनों पर देश चलता रहा है अब उनसे काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि देश दुनिया की गरीब जनता को गुलामी से मुक्त कराने के लिए वोटर शिप कानून, अमीरी रेखा, उत्तराधिकार, सीमांकन कानून तथा एक सरकार एक चुनाव देश में लागू हो, आदि मांगे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेज दिया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विद्युत बिल नहीं हम लोग देंगे और ना ही धरना समाप्त करेंगे। इस दौरान आरएन मानव, नरेश गांधी, महात्मा नंदलाल, मदन यादव, रामनिवास यादव, हुकुम सिंह यादव, मालती देवी, राम प्रकाश, अनिल कुमार, महेश यादव, श्याम सिंह कुशवाह, हरिलाल सिंह राजपूत, राजाराम शर्मा, अनिल मिश्रा, अखिलेश यादव, तारावती, किशनपाल, उर्मिला, भारती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *