फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कायमगंज ब्लॉक में भारती मिश्रा व ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति के द्वारा बड़ी माता मंदिर के क्षेत्र में मतदाता जागरुकता शपथ दिलायी गई। भारती मिश्रा ने वहां उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि भारतवर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसीलिए यहां के प्रत्येक मतदाता की है जिम्मेदारी यह है कि वह मतदान दिवस को त्योहार के रूप में माने तथा मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। ब्लॉक गाइड कैप्टन ज्योति ने जागरुक करते हुए कहा कि अपना अमूल्य वोट जरूर दें, क्योंकि लोगों का वोट ही आने वाली सरकार का निर्धारण करता है। सभी लोगों के द्वारा नारे भी लगाए गए की लोकतंत्र का पर्व है वोट डालना गर्व है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, छोड़ दो सारे काम, पहले चलो करें मतदान आदि नारे लगाये गये। इस अवसर पर पूनम, सुधा, सुनीता, रामदीन, श्यामवीर, जितेंद्र, अभिषेक कौशल, सूरज गंगवार, अनुराग पाठक, संदीप वर्धन, अश्विनी, भीम प्रकाश, दीपक, अंजलि, अर्चना, अरविंद कुमार, रुचि गंगवार, मालती, ज्योति, शिवांग, अनुराग पाठक, आकांक्षा आदि मौजूद रहे।