फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कौशल विकास के अंतर्गत कारागार में निर्मित एल ईडी बल्ब की पहली डिलिवरी 150 बल्ब आज स्थानीय मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज फतेहगढ़ , फर्रुखाबाद को आपूर्तित की गई , कारागार निर्मित किसी उत्पाद की यह पहली आपूर्ति है इस अवसर पर खरीददार संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अनूप कश्यप एवम कार्यालय अधीक्षक प्रवीण कुमार को पहली आपूर्ति सूक्ष्म जलपान के बाद की गई तथा 500 एलईडी बल्ब का अग्रिम ऑर्डर प्राप्त किया गया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन द्वारा उक्त कार्य में सतत पर्यवेक्षण के लिए कारापाल अखिलेश कुमार एवम प्रशिक्षक रामकुमार द्वारा लगन व मेहनत से बंदियों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए सराहना की गई । जेल अधीक्षक द्वारा बल्ब गुणवत्ता बताते हुए कहा गया की एलईडी बल्ब दो प्रकार के है 15 वाट एवम 18 वाट के है। जिनमे एक मॉडल की गारंटी 06 माह एवम दूसरे मॉडल की गारंटी 12 माह की है। इस अवधि में बल्ब खराब हो जाने पर बदल कर नया बल्ब दिया जाएगा। वारंटी अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी बल्ब की मरम्मत अधिकतम बल्ब की आधी कीमत में करके बल्ब चालू करके दिया जा सकता है ।