फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष शकुंतला देवी व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में स्टेट बंैक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। कांगे्रस प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर कांगे्रसियों ने भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजनैतिक दलों को प्रांत चंदे का खुलासा का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था। जिसमें चुनाव तक योजना के प्राथमिक लाभार्थियों होने के नाते भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असुविधा का सामना करना पड़ा। राजनैतिक दलों व सामूहिक रुप से १२ हजार करोड़ से अधिक धनराशि प्राप्त हुई है। जो चुनावी ब्रांड का ५५ प्रतिशत है। केंद्र सरकार पर जानकारी न साझा करने का दबाव एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर किया। जिसमें भाजपा की अनिमितताओं और उसके काले धन को छुपाने के लिए एसबीआई पर सरकार दबाव डालकर उपयोग कर रही है। कांगे्रस इसका विरोध करती है। जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, अभिषेक सारस्वत, हिलाल शफीकी, पीएन सक्सेना, कन्हैया बाथम, प्रभात कटियार, जानकी शुक्ला, नसरीन, शोभा, महेश चन्द्र, विनोद कुमार, धनश्याम आदि लोग मौजूद रहे।