परिषदीय विद्यालयों में ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन की कठिनाई को लेकर रोंक लगाने की शिक्षकों ने उठायी मांग

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश प्रकाश पाठक ने अपने शिक्षक साथियों के साथ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षामंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में ऑन लाइन डिजिटलाइजेशन किये जाने से उत्पन्न हो रही कठिनाईयों पर रोंक लगाये जाने की मांग की है। विभागीय अधिकारी द्वारा जनपद के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है, जबकि समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं है। अन्य विभागों में भी ऑन लाइन डिजिटलाईजेशन कार्य किया गया है। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक-शिक्षिकायें यह संज्ञानित है कि अन्य विभागों में डिजिटल व्यवस्था लागू है और वर्तमान युग डिजिटल युग है, लेकिन अभी तक संसाधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में व्यवस्था को संचालित करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। अन्य विभागों के कर्मचारियों की तुलना बेसिक शिक्षा के विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की तुलना समानता से किया जा रहा है। जो अन्य विभागों से भिन्न है। ऐसे में दोहरा मापदण्ड अपनाया जा रहा है। शिक्षकों ने मांग की है कि राज्य कर्मचारियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त है। ईएल की व्यवस्था भी प्राप्त है। हाफ-डे सीएल भी मिलता है, लेकिन बेसिक शिक्षकों के लिए ऐसी समान सुविधा नहीं है। माध्यमिक व महाविद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति है, जबकि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लिपिक की नियुक्ति नहीं है। ऐसे में शिक्षकों में आक्रोश है। महाविद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंचायत निकाय, विधानसभा, लोकसभा व अन्य चुनाव लडऩे पर रोंक नहीं है। जबकि बेसिक परिषद के शिक्षकों पर रोक है यह सौतेला व्यवहार है। राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, अवनीश दुबे, मधुर सक्सेना, संदीप दुबे, विनोद वर्मा, अक्षयकांत अग्निहोत्री, राजेश कुमार यादव, गोविन्द पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, पंकज वर्मा, रामलडै़ते अवस्थी, संजय राठौर, सुमन दीक्षित, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, सोमनाथ दीक्षित, सरोज वर्मा, श्यामादेवी, नीता शाक्य, रेखा, मंजू यादव, सुमन, अनीता पाण्डेय, प्रतिभा, किरन, अनुराधा बाथम, रेखा सिंह, अलका, कविता, रामेन्द्री देवी, सुधा शर्मा, सुनील, नवनीत बाजपेयी, मयंक दुबे, आदेश अवस्थी, सतेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, अतुल पाठक, राजेश यादव, वीकेश कुमार, ओमनारायन, विजय सक्सेना, सौरभ सिंह, प्रशांत शुक्ला, रिषव श्रीवास्तव आदि शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *