Headlines

विद्यालय प्रबन्ध समिति उन्मुखीकरण संगोष्ठी में शिक्षा पर दिया गया जोर

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया।
नवाबगंज स्थित खंड शिक्षा कार्यालय पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन समिति उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा महामंत्री सुनील रावत के पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बुकंे देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा पर शिक्षकों ने संगोष्ठी में अधिक जोर दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति में क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों की ही भीड़ देखी गयी। ना ही कोई एसएमसी अध्यक्ष और ना ही कोई ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहा। बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने शिक्षकों को शिक्षा पर गहनता से जोर देने की बात कही तथा उन्होंने शिक्षा संबंधी जितने भी उपाय हो सकते हैं बच्चों के हित में करने की बात बताई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा, समस्त आरपी पंकज यादव, बृजेश, पुष्कर, बलवीर सिंह, सुरेश चंद्र, प्रदीप पाल, शिक्षक प्रशांत कटियार, शालिग्राम गंगवार, सुनील पाल, राजीव राजपूत, आशीष यादव, संजीव रंजन, शिक्षक नेता ओम प्रकाश, ओंकार सिंह, सैय्यद आसिफ अली, शहर क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *