बैंक सेल्स मैनेजर ने टे्रन से कटकर दी जान.

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रेन की चपेट में आकर बैंक के सेल्स मैनेजर की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जेे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के मोहल्ला काजीटोला निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामनरेश जो की एक्सिस बैंक कायमगंज में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह बीते लगभग तीन माह से कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई कॉलोनी में आशू के यहां किराये पर रह रहा था। सोमवार को वह बाइक से पितौरा क्रासिंग पूर्वी केविन के पास पहुंचा और टे्रन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी। मौके पर जीआरपी उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और सूचना मृतक के परिजनों को दी। जानकारी होने पर मृतक की पत्नी क्षमा, भाई अखिलेश कुमार व अमित कुमार आदि परिजन मौके पर पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूत्रों की माने तो मां से हुए विवाद में टे्रन से कटकर आत्महत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *