सपा अल्पसंख्यक सभा की नगर कमेटी घोषित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर अल्पसंख्यक सभा की कमेटी घोषित की गई। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव प्रभारी मो0 रिजवान अहमद ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव को लेकर पेंच कसें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भाजपा एक खास समुदाय के बीच दूरियां पैदा कर रही है। यह देश के भाईचारे के लिए शुभ संकेत नहीं है। सपा के साथ मुस्लिम समाज हर तरह से खड़ा है। हमें अपने समाज में घर-घर जाकर सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव हाजी वासिफ हुसैन, इलियास मंसूरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली, मुजाहिद अंसारी, फैजान खान, रिजवान अहमद, कमल हसन, नाजिम फारूखी, यूसुफ अली, असलम शेख, इमरान अली, नसरुद्दीन मंसूरी, मुबीन खान, अखिल कठेरिया, रोशन खान आदि मौजूद रहे। साथ ही अल्पसंख्यक सभा की नगर कमेटी भी घोषित की गई और पदाधिकारियों का पार्टी कार्यालय पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नगर अध्यक्ष कमल हसन मिरासी ने अपनी कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज, उपाध्यक्ष छोटे, नईम, मोहसिन, निसार को बनाया है। महासचिव अनू, कोषाध्यक्ष जाउल हक, सचिव महताब अली, तौफीक, शादाब, हनीफ अंसारी, युसूफ अंसारी, चांद अंसारी, शाकिर सिद्दीकी को बनाया है। सदस्य रहीश अंसारी, अनस अंसारी, जावेद कुरैसी, इसरार, काशिम, मोहसीन अंसारी बनाये गये है।