फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएसबीडी पब्लिक स्कूल पांचाल घाट पर दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में खेल के प्रति छात्राओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता स्वयं सेविका रचना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि शिवम मिश्रा ने पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। सेवा पांचाल नगरी संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा है कि खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सु²ढ़ होते है। प्रधानाचार्य विभोर सोमवंशी ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर अनुराग सोमवंशी, निर्भर मिश्रा, शिवम मिश्रा, आकृति मिश्रा, कीर्ति त्रिवेदी, मधु पाल, संध्या आदि मौजूद रहे। रचना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।