Headlines

स्वयं सेवकों ने साइबर सुरक्षा व नशा मुक्ति के लिए लोगों को किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायन महाविद्यालय फतेहगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर के छठवें दिवस का शुभारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। स्वयं सेवकों द्वारा स्लोगन लिखी पट्टिकाओं को लेकर गोद लिये गये ग्वालटोली में साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति से संबंधित जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली ग्वालटोली होते हुए आसपास के लोगों को नशा मुक्ति एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही स्वयं सेवकों ने गलियों में घूमकर सर्वेक्षण किया। द्वितीय सत्र का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग व मुख्य अतिथि सहायक उप शिक्षा निदेशक डा0 अनुपम अवस्थी व विशिष्ठ अतिथि डा0 श्वेता सिंह एवं डा0 सतेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। संचालन डा0 एचएसएन गुप्ता व प्रभारी डा0 प्रज्ञा सिंह ने किया। डा0 अनुपम अवस्थी ने नशा मुक्ति व साइबर क्राइम के बारे में स्वयं सेवकों को अवगत कराया। नशा मुक्ति अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम नारायन वर्मा, द्वितीय मानसी भदौरिया, तृतीय स्थान पर ओजस्वी सिंह रही। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए जागरुक किया। एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डा0 सतेन्द्र मिश्रा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 पंचम कुमार, डा0 मो0 अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *