फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में देशभर के अल-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत भी की। नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। जनपद के पत्रकार अमर साइमन व पत्रकार पंकज प्रकाश को भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में फस्र्ट नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में आमन्त्रित किया गया। जिसमें जिले के दोनों युवाओं ने जनपद का जनपद का नेतृत्व कर जिले का नाम रोशन किया।
जिले के दोनों युवाओं को रेल मंत्रालय द्वारा दोनों को भारत मंडलम में बुलाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से आए युवा डिजिटल क्रिएटर का अभिवादन कर उनको अपने-अपने क्षेत्र में कर रहे काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सभी के कार्यों की प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना की। न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किए गए अभी और न्यू व देश के जाने-माने डिजिटल क्रिएटर से दोनों युवाओं ने मुलाकात कर जनपद की ऐतिहासिक स्थलों से बारे में अवगत कराकर उनको जिले में आने का अनुरोध किया।