नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात घर में ताला डालकर गांव में हो रही कथा सुनने गये परिजन जब वापस आये, तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों ने पुलिस को घर में चोरी होने की तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अंकित पुत्र गोरेलाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती रात 8.00 बजे अपने पूरे परिवार के साथ गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा का सुनने गये थे। इस दौरान घर में ताला डाल दिया था। जब परिजन रात में कथा सुनकर लौटकर आये, तो घर ताला टूटा पड़ा था तथा सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि उनके जाने के बाद परिजनों ने रात में किसी पहर घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने बताया कि चोर जेवरात एक हार, एक जंजीर, दो लेडीज अंगूठी, एक ब्रजमाला, एक जोड़ी झुमकी, एक पेंडल, एक बेसर, एक नाक की बाली तथा चांदी की तोडिय़ां तथा 40000 रुपये नगद बक्से में रखे थे, उनको भी चोर चुरा ले गए। पीडि़त ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने रात में पहुंचकर जांच पड़ताल की। सुबह पीडि़त ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर घटनास्थल को दिखाया तथा सुबह दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद पीडि़त को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। खबर लिखे जाने तक पीडि़त ने मामले की थाने में कोई लिखापढ़ी नहीं की थी।