पटरी क्रॉस करते समय मालगाड़ी से कटकर वृद्धा की मौत

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पटरी क्रॉस करते समय मालगाड़ी से कटकर वृद्धा की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम किन्दर नगला त्योरखास निवासी रेवती उर्फ राधा उम्र 70 वर्षीय पत्नी जंगबहादुर बीते दो दिन पूर्व अपनी नातिन कोमल के यहाँ गुरसहायगंज कन्नौज गई हुई थी। वहाँ से शनिवार को रेवती उर्फ राधा अपने दिहौता पंकज पुत्र गुड्डू को साथ लेकर पैसेन्जर ट्रेन द्वारा वापस लौटकर आ रही थी। जैस ही ट्रेन कायमगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रुकी, रेवती व पंकज ट्रेन से उतर गये। पंकज रेलवे स्टेशन पर रुक गया। रेवती ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान फर्रुखाबाद की ओर से मालगाड़ी आ गयी और वह उसकी चपेट में आ गयी। जिससे कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जीआरपी चौकी इन्चार्ज रामकेश ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत की सूचना पाते ही वृद्धा के तीन बेटे राजीव, सुधीर, सुशील सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *