लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में हुआ फ्लैग मार्च

कानून व्यवस्था से खिलबाड़ करने वाले अराजकतत्वों को चेताया
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए शमशाबाद थाना पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार शनिवार को थानाध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च कर जहां एक ओर आम लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था से खिलबाड़ करन ेवाले अराजकतत्वों को भी चेताया। थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा शमशाबाद थाने से फ्लैग मार्च आरंभ हुआ। जो नगर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करता हुआ आगे बढ़ा। नगर में स्थित थाना चौराहे से आरंभ होने वाले फ्लैगमार्च को नगर के मोहल्ला मीरा दरवाजा, इमली दरवाजा, बाजार कला, मोहल्ला गढ़ी, बाजार मंडी सहित तमाम मोहल्ले की गलियों में फ्लैग मार्च हुआ। जो नगर के मुख्य मार्ग से होकर थाना चौराहे पर समापन हुआ। हालांकि लोकसभा चुनाव की तैयारियो के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए शमसाबाद थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान जहां एक ओर आम लोगों से संपर्क स्थापित कर समस्याओं को पूछा गया, वहीं दूसरी ओर अराजकतत्वों को भी कड़ा संदेश दिया गया। संदेश में शायद यहीं अर्थ था कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अराजकत तत्वों की जगह जेल की सलाखों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *