अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। साकेत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी इकाइयों द्वारा शनिवार से विशेष शिविर का आयोजन शुरू किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने किया।प्रो सिंह ने विशेष शिविर के आयोजन और उसके उद्देश्य के बारे में एनएसएस स्वयंसेवकों को जानकारी दी।छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी.डी द्विवेदी ने एनएसएस द्वारा व्यक्तित्व के विकास और सामुदायिक सेवाओं के विषय पर प्रकाश डाला।मुख्य नियंता प्रो. अनिल कुमार सिंह ने अनुशासन के साथ व्यक्तित्व निर्माण किए जा सकने के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष प्रो. अंजनी कुमार सिंह ने सर्वांगीण विकास में शिविर में सीखे गए अनुभव तथा उसे अपने जीवन में किस प्रकार लागू करें और समाज में किस प्रकार सेवा भाव लाए विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अनिल कुमार सिंह,छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी.डी द्विवेदी, सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो अंजनी कुमार सिंह वाणिज्य विभाग के प्रो अशोक कुमार मिश्रा,प्रो आशुतोष सिंह,प्रो. आशीष प्रताप सिंह,प्रो अमूल्य कुमार सिंह,डॉ शशी कुमार,डॉ संतोष कुमार,डा सरोज सहित अन्य प्राध्यापक गण इस मौके पर उपस्थित थे।इस मौके पर साकेत कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ रीता सिंह डॉ रीमा सोनकर,डॉ बाल गोविंद उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने किया।