लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा संचालन समिति एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
रूपेश गुप्ता ने बताया जनपद में भाजपा ने वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। पूरा चुनाव लोकसभा चुनाव संचालन समिति के अंतर्गत लड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर लोकसभा चुनाव समिति गठित की है। पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने अधिसूचना लागू होने से पूर्व हर मंडल के लिए चुनावी तैयारी हेतु प्रचार सामग्री दी है। इस प्रचार सामग्री में राष्ट्रपति का अभिभाषण, राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण, राम मंदिर का प्रस्ताव, गांव चलो अभियान एवं नारी शक्ति वंदन वाले पत्रक घर-घर बांटने का कार्य करना है। जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्प के साथ प्रत्येक बूथ पर 370 मत पार्टी के पक्ष में डलवाने का कार्य करेगा। लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने कहा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने का कार्य करें। केंद्र सरकार की ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ जनता को प्राप्त हुआ है, ऐसे उन लाभार्थियों तक पहुंचकर पार्टी के लिए समर्थन हासिल करने का कार्य करें। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का आवाह्न किया है, इसलिए जनपद में भी पिछले दो चुनाव के रिकॉर्ड को तोडऩे का कार्य करना है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर पार्टी के कार्यों को पहुंचाने का कार्य करें। यह लोकसभा चुनाव भारत की दिशा और दशा तय करेगा। शिवांग रस्तोगी ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभावित 13 मार्च को जनपद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई जन कल्याणकारी घोषणाएं करेंगे। संचालन डीएस राठौर ने किया। इस अवसर पर सर्वेश कठेरिया, कृपा नारायण तिवारी, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक सुशील शाक्य, सत्यपाल सिंह, डॉ0 रजनी सरीन, कुलदीप गंगवार, डॉ0 भूदेव सिंह राजपूत, फतेहचंद वर्मा, हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत, संजीव गुप्ता, अमरदीप दीक्षित, धर्मेंद्र राजपूत, गोपाल राठौर, प्रदीप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, डॉ0 प्रभात अवस्थी, राजकुमार वर्मा, विकास पांडे, शिवम दुबे, शिवांग रस्तोगी, प्रबल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।