तिकोना चौकी इंचार्ज सहित चार के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवली के बजरिया निहालचंद निवासी इरफान पुत्र अब्दुल लतीफ ने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में चौकी इंचार्ज समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए 156(3) के तहत याचिका दायर की। इसमें तीन लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने, तेजाब डालने व दरोगा पर आरोपियों का सहयोग करने के कारण रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता ने बताया कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी अभय कुमार सक्सेना उर्फ चिन्हा, बजरिया निहालचंद्र निवासी अरमान उर्फ अफजाल, फिरदोस व तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि 22 फरवरी को तीन आरोपी तमंचा व बोलत में कुछ पदार्थ लेकर घर में घुस आए। तमंचा दिखाकर मकान खाली करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके ऊपर तरल पदार्थ डाल दिया। पीठ पर पदार्थ गिरने से उसके पकड़े और उसका शरीर जलने लगाए तब पता चला कि वह तेजाब था। परिजनों ने पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी। उन्होंने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा उसको चौकी से भगा दिया। आरोपी इससे पूर्व भी उसके साथ घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। सीजेएम ने अर्जी पर शहर कोतवाली से रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *