शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव तथा होली रमजान जैसे त्योहार शांति के माहौल में मनाए जाने के लिए उप जिलाधिकारी कायमगंज तथा सीओ कायमगंज के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गयी।
जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जहां एक ओर लोकसभा का चुनाव संपन्न होना है, वहीं दूसरी ओर होली और रमजान का त्यौहार भी मनाया जाना है। क्षेत्र में सुख शांति व खुशहाली बनी रहे, इसके लिए एक दूसरे का सहयोग करें। इसके लिए रविवार को उप जिलाधिकारी कायमगंज तथा क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में शमशाबाद थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी समुदाय के धर्म गुरुओं तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित अधिकारियो ने सभी से शांति की अपील की। उन्होंने कहा अगर कोई क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालता है तो उसकी तत्काल पुलिस से शिकायत करें। जिससे पुलिस अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर सके। उन्होंने सभी लोगों से शांति व्यवस्था कम रखने की अपील की। इस मौके पर मुफ्ती जफर अहमद कासमी, खुशहाल मियां, सलमान अहमद, संजय गंगवार, संजय पाठक, कन्हैयालाल भारद्वाज, ग्राम प्रधान सुदेश गंगवार, अंशुल गंगवार, पीयूष यादव सहित तमाम संभ्रांत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।