फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। ठंडी सडक़ स्थित नवज्योति क्लीनिक पर आयोजित बैठक का शुभारंभ भगवान नटराज का आवाह्न कर संस्था के ध्येय गीत के साथ हुआ। बैठक में आगामी कार्यक्रम नवसंवत्सर को धूमधाम से मानने पर विचार किया गया। प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय कहा कि इस बार केन्द्र के निर्देश अनुसार भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर पर भजन संगीत का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। जिसके लिए संगीत विधा प्रमुख को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के संयोजक पर भी विचार किया गया। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में लोकतंत्र की अहम भूमिका होती है ऐसे में हर एक व्यक्ति का मतदान करना अति आवश्यक है। संस्कार भारती के कलाकार विभिन्न विधाओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। बैठक में आगमी ग्रीष्मावकाश कार्यशाला की तैयारियों पर चर्चा की गई। लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता ने कहा चुनाव एक महापर्व है, जिसके लिए हम सभी को जागरूक होकर मतदान के लिए सभी को प्रेरित करना है। संचालन सचिव दिलीप कश्यप ने किया। इस दौरान नवीन मिश्रा नब्बू, अर्पण शाक्य, अरविंद दीक्षित, गौरव मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय, राम मोहन शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।