फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय में जॉब स्किल एण्ड कम्पीटशन विषय पर साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीरू टंडन विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी वीएसएसडी कॉलेज कानपुर ने वर्चुअल के माध्यम से किया। छात्र-छात्राओं तथा प्रतिभागियों को व्यावसायिक कौशल में अंग्रेजी की उपयोगिता/ वर्तमान संदर्भ विषय पर व्याख्यान दिया। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अंग्रेजी विषय की समन्वयक प्रोफेसर निवेदिता टंडन ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संप्रेषण कौशल एवं सचिवीय कार्य संपादन कौशल की आवश्यकता विषय पर विचार व्यक्त किये। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश ने की। कार्यशाला के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक डॉ0 निधीश कुमार सिंह ने प्रस्तुत की। संचालन कार्यशाला के संगठन सचिव डॉ0 संदीप कुमार द्विवेदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ0 समीर कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रो0 विवेक सिंह, डॉ0 आलोक शुक्ला, डॉ0 प्रेमशंकर पांडेय, डॉ0 धनंजय कुशवाहा, डॉ0 नीरज कुमार द्विवेदी, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 मधुप कुमार आदि मौजूद रहे।