फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। पार्टी कार्यालय आवास विकास पर जिलाध्यक्ष अमित कठेरिया ने छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल के समक्ष कार्यकारिणी की घोषणा की। चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ पार्टी का अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जो दलित और पिछड़ों को एक साथ जोडक़र समाजवादी पार्टी को और मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जी-जान लगाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। विनीत कुशवाहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में और मेहनत से लग जाए, जिससे जनता के मन में कोई शक ना रहे कि इस बार उन्हें डॉ0 नवल किशोर शाक्य को ही वोट देकर जिताना है। इस मौके पर आशीष शर्मा, शिवम कुशवाहा, अखिल कठेरिया, कौशल कठेरिया, उपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। कमेटी में जिला महासचिव आजाद अनेश चन्द्र, जिला उपाध्यक्ष कौशल माथुर, ब्रह्मानंद शंखवार, राहुल कठेरिया, शेरा चौहान, संजय कठेरिया, मनीष बाल्मीकि को बनाया है। कोषाध्यक्ष रामदास कठेरिया बने। सचिव की जिम्मेदारी अंकित गौतम, राजीव कठेरिया , जुगुल दिवाकर, बबलू कठेरिया, अंकित जाटव, विकास दिवाकर, अनुराग कठेरिया, राम बाल्मीकि, रामबाबू गौतम, मुलायम सिंह जाटव, संजय माथुर, केशव पाल जाटव, जतिन कठेरिया, गोपी गिहार, अरुण शंखवार, ब्रजपाल सिंह दिवाकर, नितिन माथुर, राजीव बाल्मीकि, विमलेश कुमार जाटव, रामवीर कठेरिया को बनाया है। सदस्य की जिम्मेदारी टिन्कू बाल्मीकि, राजीव कठेरिया, बबलू कठेरिया, जितेन्द्र कठेरिया, राहुल कठेरिया, ऋषिकांत गौतम, अजय कठेरिया, अमित कठेरिया, अर्जुन नागर, रेनू कठेरिया, धर्मेन्द्र कठेरिया, ब्रजमोहन दिवाकर, धर्मेन्द्र जाटव, महेश दिवाकर, रिन्कू कठेरिया, ओमकार माथुर, शिवम दिवाकर, सुरजीत कठेरिया, वीरेश जाटव, नागेन्द्र दिवाकर आदि ५१ सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की गई। साथ ही सदर विधानसभा अध्यक्ष अरुण कठेरिया, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष दिवाकर, कायमगंज विधानसभा अध्यक्ष अनुज कठेरिया, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन गौतम को बनाया गया है।