एसडीएम व सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी तथा महामंत्री प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय तथा सहायक आयुक्त श्रम कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्यायें रखी। दोनों पक्षों ने आपस में विचार विमर्श भी किया।
संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम संजय सिंह को सौंपा। ज्ञापन में शहर में जाम से निजात पाने के लिए एक बाईपास रोड बनाने की मांग की। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष से फोन पर वार्ता की। संगठन के लोगों ने सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह से व्यापारियों की प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी तथा महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने सहायक श्रम आयुक्त से जिले में बाजार में साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू करवाने की मांग की। जिस पर सहायक श्रम आयुक्त ने अपनी सहमति जताई और कई बिंदुओं पर भी व्यापारी नेताओं को शासन तथा व्यापारी दोनों को ध्यान में रखते वार्ता की। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि सहायक श्रम आयुक्त ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर राजू गुप्ता, पंकज गुप्ता, अशोक कनौजिया, जितेंद्र अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, संजय रस्तोगी, अंकित कटियार, रविकांत गुप्ता, मयंक दुबे आदि मौजूद रहे।