फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कमालगंज में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप प्रभारी भारती मिश्रा ने मतदाताओं को मतदान हेतु शपथ दिलायी। भारती मिश्रा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक मतदाता का यह नैतिक दायित्व है कि वह स्वयं तो मतदान हेतु संकल्पित हो तथा परिवार, समुदाय, ग्राम एवं जनपद स्तर तक मिलने वाले प्रत्येक मतदाता को मतदान हेतु संकल्पित कराने का बीड़ा उठाएं। इसके साथ ही लोकतंत्र का पर्व है, वोट देना गर्व है, जागे हैं जगाएंगे, सबसे वोट कराएंगे आदि नारे लगवाए। इस दौरान नसीम जहां, तिलत अफरोज, रेनू चौहान, माधुरी, शहनाज़ बेगम, अरुणा, अर्चना यादव, पूनम, सुधा, सुनीता, कान्ति, रेखा, कमाल प्रसाद, पिंकी यादव आदि लोग शपथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।