एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के संरक्षण में व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुन्दर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गांव निनौआ के शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। शिविर १३ मार्च से १९ मार्च तक चलेगा। शिविर का प्रारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा एनएसएस लक्ष्य गीत से प्रारम्भ किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र में डी0एन0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनोज कुमार गर्ग ने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर सात दिन का होता है और इन सात दिनों में छात्र/छात्रा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाते हैं। डॉ0 शिल्पी सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया और बताया कि शिविर में छात्र/छात्रा लगन के साथ सामाजिक कार्य करते हैं। एनएसएस के सह-संयोजक डा0 महेश कुमार ने सभी छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किए जाते हैं। एन0एस0एस अधिकारी डॉ0 सुन्दर लाल ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र/छात्रा/युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। सेवा के माध्यम से शिक्षा, एनएसएस का आदर्श वाक्य नॉट मी, बट यू् है जोकि लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और नि:स्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। शिविर में छात्रा बबली, कामिनी, अंशी, मुस्कान, ज्योति, गौरी, भूलन देवी, पूजा, शिवानी, रोशनी, आकांक्षा, खुशी, अर्चना, खुशबू, आर्तिका, छात्र आयुष कुमार, विकास यादव, मेहराज अहमद, सुमित, सूर्यकांत, प्रियांशु कटियार, अनुरुद्ध, अभय सिंह, नारायण अवस्थी, सोहांत कुमार, शौर्य मिश्रा, मो0 कैफ, आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *