*विद्यालय में खड़ी स्कूटी की डिग्गी से मोबाइल सिम व कार्ड किया था चोरी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। एलएलबी के छात्र का एटीएम चोरी कर उसके खाते से साइबर क्राइम के मास्टर माइंड ने 1लाख 86 हजार रुपये पार कर दिये। जानकारी होने पर पीडि़त ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के भैंसियापुर दहीरापुर निवासी उदय प्रताप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 25 तारीख को एलएलबी छठे सेमेस्टर का पेपर देने कमालगंज विद्यालय आया था। स्कूटी की डिग्गी में अपना फोन व एटीएम कार्ड रखकर परीक्षा देने चला गया। इस दौरान अज्ञात शातिर ने डिग्गी खोलकर मोबाइल के अंदर से सिमकार्ड व एटीएम निकाल लिया और सारा सामान जैसा मैने रखा था वैसे रखकर डिग्गी बंद कर दी। जब इसकी जानकारी हुई तो थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बैंक से डिटेल निकालवाने पर पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से कई बार में 80 हजार व आगरा, दिल्ली लक्ष्मीनगर स्थित एटीएम से रुपये निकाले गये। कुल 1 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिये गये। पीडि़त के अनुसार जिस एटीएम से रुपये निकाले गये उसकी सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति दिख रहे है एक बाहर व एक अंदर चेहरे पर मास्क लगाये है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।